आईपीएल है क्या और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

आईपीएल के बारे में रोचक बातें जिसे आपको जानना चाहिए

1. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने की उदघोषणा 2007 में की थी और इस उदघोषणा के लगभग एक वर्ष पश्चात इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी

मैच का आनंद लेते दर्शक दीर्घा

2. आईपीएल का शुभारंभ करने का सारा श्रेय ललित मोदी को जाता है. आईपीएल के शुरूआती 2 सीजन यह इस लीग के कमिश्नर की भूमिका मे मौजूद थे.लेकिन तत्पश्चात इनके ऊपर आईपीएल में धांधली और भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप लगाए गए जिसके कारण बीसीसीआई ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इन्हें सस्पेंड कर दिया उनकी सारी सेवाओं से आईपीएल से मुक्त कर दिया

3. आईपीएल का पहला मैच साल 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था. यह मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और आरसीबी के बीच हुआ था. इस मैच को कोलकाता ने जीता था.

4. आईपीएल की पहली बॉल प्रवीण कुमार ने की जो की एक दाहिने हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज थे और उस गेंद का सामना सौरव गांगुली ने किया था जो बाएँ हाथ के बल्लेबाज थे .

5. आईपीएल का पहला चौका कोलकता नाईट राइडर्स जो की शाहरुख़ खान की टीम है उसके लिए खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया था जो की न्यूजीलैंड के दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज विकेट कीपर पूर्व न्यूजीलैंड टीम के कप्तान रह चुके हैं

6. आईपीएल का पहला छक्का भी ब्रेंडन मैक्कुलम ने ही लगाया था जहीर खान की गेंद पर .

7. आईपीएल का पहला विकेट जहीर खान ने लिया था जो की बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रह चुके हैं . उन्होंने सौरव गांगुली को आउट किया था.

8. आईपीएल का पहला कैच जैक कैलिस ने लिया था जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के आलराउंडर थे . जहीर खान की गेंद पर उन्होंने सौरव गांगुली का कैच किया था.

9. आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है कोहली ने अब तक 207 मैच खेले है और इसके 199 पारी में 129.94 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बना चुके है और इनका एवरेज रहा 37.39 का है।

मैच के लिए तैयार स्टेडियम

10. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा है जो श्रीलंका के तेज गेंदबाज है इन्होने कुल 122 मैचों में 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए है

11. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल है। क्रिस गेल ने आईपीएल में से 140 मैचों की 139 पारियों में 06 शतक लगाए हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक 4950 रन बनाये है.

12. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर है जो 16 बार रन आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं

13. आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हरभजन सिंह है जिन्होंने आईपीएल में 163 मैच खेले हैं और इनमें 90 पारियों में बैटिंग की है और 13 बार बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो कर पवेलियन लौट चुके हैं

14. आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज लेग स्पिनर अमित मिश्रा है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने तीन बार हैट्रिक ली है

15. आईपीएल में सबसे अधिक मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी क्रिस मॉरिस है साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है था

16. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है

17. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ दी मैच लेने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स है जिन्होंने 25 बार मैन ऑफ दु मैच का पुरस्कार जीता है

18. आईपीएल का किताब सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है जिसने 5 बार इस ट्रोफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है। मुंबई इंडियंस के जीत का औसत लगभग 58.76% का है जो आईपीएल की सभी टीमों में सबसे अधिक है

नयी प्रतिभाओं को मौका

19. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम मुंबई की टीम है

20. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स हैं, दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल में 202 मैचों खेले है जिनमें से अभी तक कुल 108 मैच हार चुकी हैं.

21. 2021 का आईपीएल फाइनल किसने जीता

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का फाइनल मैच जीता था कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर

22. आईपीएल में अब तक के सभी संस्करणों में सबसे सफल खिलाड़ी कौन रहे हैं रोहित शर्मा ही वो ऐसे पहले खिलाड़ी है जिनकी टीम ने 5 बार आईपीएल जीता है जिनमे में 4 बार वो कप्तान रहे है

23. आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल है जो वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी है . क्रिस गेल ने आईपीएल में 357 छक्‍के अब तक लगाए हैं.

24. आईपीएल में अब तक के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा माने जाते हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही है . अपनी टीम को 5 बार विजयी दिलवाने वाले वह सबसे कप्तान है.

रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 116 मैचों की बागडोर कैप्टन के रूप में कर चुके हैं. जिसमें से साठ प्रतिशत सत्तर मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं

25. आईपीएल के अब तक कितने सीजन हो चुके हैं आइपीएल के अब तक 14 सीजन खेले जा चुके हैं

28. आईपीएल के एक मैच में किसी भी टीम की तरफ से कितने विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं

मैच में खेलने वाले 11 खिलाड़ी के आधिकारिक सूची में अधिक से अधिक 4 विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।

26. आईपीएल में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो टीम में होने के बावजूद भी जिसे एक भी मैच खेलने का मौका अब तक नहीं मिला

27. आईपीएल का कितने देशो में प्रसारण होता है

पिछले 14 वें संस्करण का प्रसारण 125 देशों में टेलीकास्ट किया जा चुका है

मैच के पहले का अभ्यास

28. आईपीएल का प्रसारण कितने भाषाओं में किया जाता है

पिछले साल 8 भाषाओं में Star India Network चैनलों पर IPL 2021 लाइव देखा गया था

अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, लीग को 6 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया गया था

29. आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम है

प्रवीण कुमार का नाम प्रथम स्थान पर है। प्रवीण कुमार ने आईपीएल करियर के 119 मैचों में 420.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 14 बार मेडन ओवर फेंका है

30. आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टाईक रेट किस खिलाड़ी का है

आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का है 182.33 का है

31. आईपीएल में सबसे सफल विकेटकीपर कौन है

दिनेश कार्तिक, जिन्होंने आईपीएल के 168 मैच में 124 शिकार किए हैं जिसमें 94 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल है।

32. आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच किस खिलाड़ी ने पकड़े है

आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले सुरेश रैना हैं 176 मैच में कुल 95 कैच पकड़े हैं।

33. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किस खिलाड़ी ने लगाए हैं

शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में 176 मैचों में 175 पारियां खेली है। शिखर धवन ने कुल 591 चौके लगाए है

34. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं

केएल राहुल के नाम है. जिन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों पर अर्धशतक लगा कर ये रिकॉर्ड बनाया था.

35. आईपीएल में सबसे तेज शतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं

सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली थी।

प्रतिभाओ की शक्ति परिक्षा

36. आईपीएल में सबसे अधिक टीमों के साथ खेलने वाला खिलाड़ी कौन सा है

IPL में सबसे ज्यादा टीमों की ओर से खेलने का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम दर्ज है वे 8 टीम के लिए IPL खेलने वाले खिलाड़ी है

37. आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर किस टीम ने बनाया था

आईपीएल में सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 9.4 ओवर में पूरी टीम महज ही 49 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी

38. आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम ने बनाया था

आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था। 2013 में आईपीएल संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 23 अप्रैल को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन का स्कोर बनाया था

39. आईपीएल की सबसे मंहगी टीम कौन सी है

लखनऊ की टीम को RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है ये टीम अब आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है.

40. 2022 आईपीएल में कितने टीम खेलेगी?

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमें होगी

41. 2022 आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका?

ईशान किशन आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है

42. IPL-2022 के मेगा ऑक्शन में कुल कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी?

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी है

IPL क्या है

आईपीएल एक टी 20 मैच का एक बहुत वृहद पैमाने पर किया जाने वाला भव्य आयोजन है जो टी 20 मैचों की एक श्रृंखला है यह प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इस 20 मैचों की वृहद श्रृंखला में भारत के अलावा दुनिया भर के खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते हैं आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है जिसमें भारतवर्ष के प्रमुख शहरों की टीमें हिस्सा लेती है हर टीम आपस में मैच खेलती है फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच होता है सेमीफाइनल में चार प्रमुख टीमें पहुंचती है जो लगातार जीत जड़ करती है फिर इन चार प्रमुख टीमों में दो टीम फाइनल का सफर तय करती है और अंत में एक टीम विजेता बनती है जिसने पूरे श्रृंखला में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है आईपीएल के द्धारा ही बी सी सी आई भारत के लिए उन बेहतरीन खिलाड़ीयों का चयन करती है जिसने पूरे श्रृंखला में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है आईपीएल के द्धारा भारत को कितने महान प्रतिभावान खिलाड़ी प्राप्त हो चुके हैं इसमें भारत के किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी का चयन आईपीएल टीम के मालिक करते हैं उन्हें काफी अच्छे पैसे देकर अपने टीम के लिए अनुबंधित कर लेते हैं आईपीएल से छोटे बड़े हर खिलाड़ी को देश विदेश के खिलाड़ीयो के साथ खेलने का मौका मिलता है जिसके अनुभव से नये खिलाड़ी बहुत कुछ सीखते हैं भारत में कुछ प्रमुख टीवी चैनल्स प्रत्येक मैच का सीधा प्रसारण दिखाते है जिससे टीवी चैनल्स को तो लाभ होता ही है साथ ही साथ बीसीसीआई को भी इसका भरपूर फायदा मिलता है

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर

IPL का पूरा नाम क्या है

आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है इसे भारतीय प्रधान संधि भी कहा जाता है आईपीएल बीसीसीआई के देख रेख में बीसीसीआई के पूर्ण दिशा निर्देशो के ही अनुरूप होता है

आईपीएल कब से शुरू होगा

आईपीएल 2022 का 27 मार्च से शुरू होगा अभी आधिकारिक रूप से बीसीसीआई ने मैचों का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है बीसीसीआई बहुत जल्द शायद हफ्ते भर में मैचों का ऐलान करेगा

इस बार का आईपीएल 15वां सीजन होगा जो मार्च के महीने के अंतिम दिनों में शुरू होगा और मई के अंतिम दिनों में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा

आईपीएल में कैसे सिलेक्शन होता है

आईपीएल एक तरह से घरेलू सीरीज है जो भारत के विभिन्न राज्यों के टीमों के बीच खेला जाता है जो टीम आईपीएल के प्रायोजन में हिस्सा लेती है आईपीएल खेलने के कम से कम खिलाड़ी को डिस्टिक लेवल तक खेलना होता है कम से कम जो की घरेलू क्रिकेट में आपको हमेशा अच्छा खेलना होता है लगातार अपना परफॉरमेंस बेहतर देना होता है तब कही जाकर आईपीएल के टीम मालिकों के नजर में वो खिलाड़ी आते हैं क्योंकि आईपीएल में सारे खिलाड़ियों का सेलेक्शन साल भर के घरेलू परफॉरमेंस के आधार पर ही होता है

भारत की महान प्रतिभा युवराज सिंह

आईपीएल शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 प्रतियोगिता को पूर्ण कराने की पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड ने पूरी तैयारी कर लिया है कहाँ कब कौन सा मैच खेला जाना है इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर लिया गया है. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्धारा लगभग तय कर लिया गया है अगले हफ्ते हो सकता है इसकी जानकारी सर्वाजनिक कर दी जाए .

प्रायोजको पर गौर करते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि टूर्नामेंट का शुभारम्भ 26 मार्च को किया जाएगा .

आईपीएल trophy की कीमत कितनी है

आज तक बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी की कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है बस इतनी उपलब्ध करायी गयी है की इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पुरा का पुरा सोने से बन है और इसकी कीमत तो कुछ विशेषज्ञ की राय में इस इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी की कीमत लगभग 5 करोड़ से लेकर 6 करोड़ 50 लाख के करीब तक की आंकी गयी है

आईपीएल में कमाई कैसे होती है

आईपीएल की कमाई का प्रमुख स्त्रोत विज्ञापन के द्बारा ही होती है बहुत सी कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करती है इसके लिए बहुत सारा पैसा अपने ब्रांड के प्रमोशन मे खर्च करती है आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी भी इन कंपनियों के ब्रांड को प्रमोट करते देखे जा सकते हैं स्पाॅन्सरशिप के जरिये चैनल को मैच का सीधा प्रसारण का अधिकार देकर ढ़ेर सारा पैसा कमाती है आईपीएल के लिए बहुत सारे ईनाम की घोषणा होती है जिसके दौरान दर्शक को उपहार दिए जाते हैं जिससे उस ब्रांड का प्रमोशन भी जमकर होता है और कमाई भी खेल से संबंधित सामाग्री की बिक्री करके भी आईपीएल की तगड़ी कमाई होती है

2018 में स्टार इंडिया के द्धारा आईपीएल के प्रसारण संबंधित मीडिया अधिकार को लगभग 16347 करोड रुपए में खरीद गया जो कि 2022 तक की इसकी वैधता है

आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली

इससे पहले 10 साल के लिए अप्रैल के मीडिया राइट्स खरीदे गए थे 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के द्धारा जिनका मूल्य अनुमान के अनुसार 8200 करोड रुपए तक का आंकाड़ा होगा

मीडिया राइट्स का ऑक्सन करेगी इस साल बीसीसीआई आईपीएल का जिससे उसे लगभग 45000 करोड रुपए की इनकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है

मीडिया राइट्स से आईपीएल को लगभग साठ से पैसठ प्रतिशत मुनाफा होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *